[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Choudhary_Babulal” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP * (News Rating Point) 05.03.2016
भारतीय जनता पार्टी के फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल आगरा में दिए विवादित बयान के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. इन पर मंगलवार शाम एक शोकसभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. शोकसभा का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद नेता अरुण माहौर की याद में किया गया था, जिनकी 25 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि उन्होंने आपराधिक प्रवृति वालों को चुनौती दी थी, समुदाय विशेष को नहीं. उन्होंने कहा कि यदि यही घटनाक्रम किसी समुदाय विशेष के साथ हुआ होता तो सपा, बसपा और कांग्रेस चुप नहीं बैठती. इन्हीं पार्टियों के नेता एक दलित की हत्या पर चुप्पी साधे बैठे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IFEyJhDLmUM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fvPKZKcdnuo” width=”400″ height=”300″]”