CP Chand Samajwadi Party UP Gorakhpur

0

HIT **** (News Rating Point) 02.07.2016
स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद सदस्य सीपी चंद इस सप्ताह समाजवादी पार्टी में वापस ले लिए जाने की वजह से चर्चा में रहे. सीपी चंद गोरखपुर-महाराजगंज सीट से बागी प्रत्याशी के रूप में लड़े थे. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर पहले सीपी चंद और उसके बाद जय प्रकाश यादव को प्रत्याशी बनाया था. बाद में सीपी चंद बागी के रूप में लड़े और उन्होंने अधिकृत प्रत्याशी जय प्रकाश यादव को हरा दिया था. पार्टी ने इस पर नाराज होकर सीपी चंद को बाहर कर दिया था. समाजवादी पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि गोरखपुर के सदस्य विधान परिषद सीपी चन्द्र के समाजवादी पार्टी से निष्कासन सम्बन्धी प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने इनका निष्कासन समाप्त कर दिया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here