HIT ***** (News Rating Point) 12.03.2016
समाजवादी पार्टी नेता सीपी चंद इस सप्ताह विधान परिषद का चुनाव जीतने की वजह से चर्चा में आये. वह गोरखपुर-महाराजगंज सीट से जीते. उनको 1589 वोट हासिल हुए. उन्होंने जय प्रकाश यादव को हराया. दरअसल सपा की ओर से सबसे पहले जयप्रकाश यादव प्रत्याशी घोषित किये गए थे लेकिन बाद में उनका टिकट रद्द कर सीपी चंद को दे दिया गया. लेकिन इसके बाद जयप्रकाश यादव को हार्टअटैक पड़ गया. फिर सपा ने निर्णय लेते हुए सीपी का टिकट रद्द कर जयप्रकाश को टिकट दे दिया. लेकिन सीपी विद्रोही प्रत्याशी के रूप में मैदान में डटे रहे. फिर सपा ने उन्हें इस वजह से बाहर का रास्ता दिया दिया. जीत के बाद इन्हें फिर सपा नेता घोषित किया गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)