HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
सीआर चौधरी उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री होंगे. मारवाड़ के सांसद नागौर के सीआर चौधरी को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है. इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मारवाड़ का प्रतिनिधित्व नहीं था. जातीय संतुलन बरकरार रखने के प्रयास में सीआर चौधरी के लाटरी लग गई. नागौर सांसद सीआर चौधरी का नाम अंतिम समय पर इस सूची में शामिल किया गया. साँवरलाल जाट के स्थान पर सिरवी जाति के पीपी चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर प्रदेश के जाटों में गलत संदेश जाता. ऐसे में उनकी नाराजगी से बचने के लिए अंतिम समय पर सीआर चौधरी का नाम नए मंत्रियों की सूची में शामिल किया गया. मारवाड़ के लोग लम्बे अरसे से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के प्रति नाराजगी जता चुके थे. अब एक साथ दो मंत्री मिलने से उनकी नाराजगी पूरी तरह से दूर हो जाएगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]