Daddu Prasad UP

0
HIT ** (News Rating Point) 01.08.2015

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ‘सामाजिक समरसता मंच’ की ओर से पास आयोजित ‘आरक्षण दिवस समारोह’ की वजह से चर्चा में आये. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती की नीतियों से नाराज दलितों को एकजुट होने का आह्वान किया. दद्दू प्रसाद ने कहा कि मायावती अब पार्टी को उसके सिद्धांतों के बल पर नहीं, पैसे के बल पर चलाना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने दलितों को प्रमोशन में आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पास कराकर कानून बनाए जाने की राष्ट्रपति से मांग की. बसपा के तमाम बागी नेता दद्दू प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को एक मंच पर इकट्ठा हुए और 2017 के विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया. कहा, इससे पहले एक नए राजनीतिक दल की घोषणा की जाएगी. अब से लेकर चुनाव तक बागी नेताओं का एक ही नारा होगा दलित बचाओ, मायावती भगाओ.

​​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here