प्रतापगढ़ दौरे के बहाने दयालु चर्चा में, अखबारों ने प्रमुखता से छापा

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। अपने प्रतापगढ़ दौरे के चलते उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु चर्चा में हैं। उनके इस दौरे को हिंदी के प्रमुख अखबारों ने विशेष तौर पर छापा। साथ ही जिन कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा लिया उसकी चर्चा भी की।

शनिवार को एमडीपीजी कॉलेज में मोदी एट द रेट ऑफ ट्वेंटी पुस्तक को लेकर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि दयालु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आते ही ऐसा लगता है जैसे गागर में सागर भर दिया गया हो, नरेंद्र मोदी साढ़े बारह साल मुख्यमंत्री रहे और लगातार सात साल से प्रधानमंत्री पद के दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर रहे हैं। देश दिनोंदिन प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है, ऐसा रहा तो जल्द ही भारत विश्वगुरु बनेगा।
अखबारों ने दयालु को उद्धृत करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने पहली चार आयुष मंत्रालय की स्थापना 2014 में की थी। प्रधानमंत्री के कार्यों की ही देन है कि देश ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व में पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here