HIT **** (News Rating Point) 04.06.2016
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस की एकमात्र सीट के लिए अमेठी के दीपक सिंह प्रत्याशी घोषित होने की वजह से चर्चा में रहे. दीपक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के प्रभारी भी हैं. प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी. कांग्रेस ने दीपक सिंह को यह मौका नसीब पठान के स्थान पर दिया है. विधान परिषद की एक सीट नसीब पठान का कार्यकाल समाप्त होने के कारण ही खाली होने वाली है. वह लगातार दो बार से विधान परिषद के सदस्य हैं और कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता भी हैं. वह तीसरी बार भी विधान परिषद में जाने की कोशिश में लगे थे. संगठन के कुछ प्रभावी नेता उनकी दावेदारी के पक्ष में थे. अखबारों ने लिखा कि दीपक सिंह को अमेठी में राहुल गांधी के करीबी लोगों में गिना जाता है. उनके हर दौरे में दीपक को खास अहमियत मिलती है. यही वजह थी कि उन्हें पार्टी के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी भी दी गई थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)