HIT **** (News Rating Point) 06.06.2015
दिल्ली की एक अदालत ने इस सप्ताह बीएसपी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत दी. साथ ही उनकी पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ 35 वर्षीय नौकरानी राखी की हत्या का केस चलाने का आदेश दिया. धनंजय पर सिर्फ सबूत नष्ट करने का केस चलेगा. पूर्व सांसद को नौकरानी की हत्या की कोशिश, हत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने जैसे गंभीर आरोपों से बरी कर दिया गया. 4 नवंबर 2013 को नौकरानी राखी भद्रा का शव धनंजय के साउथ एवेन्यू स्थित आवास में मिला था. इसके बाद धनंजय को गिरफ्तार किया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)