FLOP *** (News Rating Point) 25.07.2015
भ्रष्टाचार के आरोपों की आंधी ने इस सप्ताह कांग्रेस नेता दिगंबर कामत को भी अपनी चपेट में ले लिया. लुई बर्जर के रिश्वत देकर जल विकास परियोजना का ठेका हासिल करने के मामले में गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के मंत्रियों पर आरोप लगे. लेकिन उन्होंने अपने किसी मंत्री की संलिप्तता से इन्कार किया. पणजी में कामत ने कहा कि सभी निविदाएं लोनिवि के नियमानुसार जारी की गई थीं. इसमें किसी मंत्री का कोई हस्तक्षेप नहीं था. कामत ने कहा कि निविदा के मूल्यांकन पर फैसला लेते समय ही राज्य के किसी विभाग की भूमिका सामने आती है. मूल्यांकन के बाद किसी मंत्री के हस्तक्षेप की संभावना नहीं बनती है. कोई भी यह आरोप लगा सकता है कि उसने मंत्री को धन दिया, लेकिन साबित करने को उचित आधार होना चाहिए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)