Digvijay Singh Congress

0
FLOP ** (News Rating Point) 01.08.2015
​मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की फांसी को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस सप्ताह असहज करने वाली टिप्पणी की. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्विजय ने पार्टी लाइन से आगे जाते हुए कुछ सवाल उठाए. याकूब की फांसी के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ताबड़तोड़ ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा कि ‘याकूब मेमन को फांसी हो गई. आतंक के एक आरोपी को सजा देने में सरकार और न्यायपालिका ने जिस तरह की तत्परता और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह एक मिसाल है.’ अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आतंक के अन्य मामलों में भी जाति, मत और धर्म के आधार को नजरअंदाज कर इसी तरह का कमिटमेंट दिखाया जाएगा.’ दिग्विजय ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम और आतंकी याकूब का एक लाइन में जिक्र करते हुए लिखा, ‘क्या संयोग है कि भारत के दो मुसलमानों का अंतिम संस्कार आज ही हो रहा है. डॉक्टर कलाम, जिन्होंने हर भारतीय को गर्व का अहसास कराया, जबकि याकूब मेमन, जिसने पूरे समुदाय को शर्मिंदा कर दिया.’
​​
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here