HIT ** (News Rating Point) 21.02.2014
विवादित बयानों के माहिर दिग्विजय सिंह अपने बयानों और ट्वीट की वजह से तो चर्चा में आये ही लेकिन उन्होंने सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरी व्यापमं घोटाले में शिवराज सिंह का नाम उछाल कर. शुरुआत करते हैं 15 फरवरी से. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 15 फरवरी को दिग्विजय सिंह का एक इंटरव्यू छपा- FOR THE RECORD – Rahul wanted a Kejriwal-type campaign, but wasn’t allowed. 16 फरवरी अमर उजाला- अपने बयानों से सियासी मामलों को नया रंग देने में माहिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा में शानदार जीत को नया मोड़ देने का प्रयास किया. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कांग्रेस मुक्त भारत मुहिम का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि जब वह कहते थे कि अन्ना आंदोलन के पीछे संघ का हाथ है तो कोई विश्वास नहीं करता था और उन्हें पागल तक कहा गया. आखिर में उनकी ही बात सही साबित हुई और इस बार भी ऐसा ही होगा. टाइम्स ऑफ़ इंडिया- Diggy calls Kejri an RSS man, AAP says he’s lost it – Congress on Sunday sought to give a new twist to AAP’s victory in the Delhi polls with party general secretary Digvijaya Singh saying that Arvind Kejriwal is part of the overall plan of RSS for a “Congress-Mukt Bharat“. “I know I would be abused by both RSS and Kejriwal fans,“ Singh tweeted….. Reacting to Singh’s remarks, AAP’s Ashutosh said Congress is facing an “existential crisis“ and has witnessed defeat in five states over the past one year. “Frankly speaking, Digvijaya Singh has lost it.
दैनिक जागरण- कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा हैं. सिंह ने ट्वीट किया, ‘केजरीवाल आरएसएस की कांग्रेस मुक्त भारत योजना का हिस्सा हैं। मैं जानता हूं कि मुङो आरएसएस और केजरीवाल दोनों के प्रशंसकों की ओर से अपशब्द कहे जाएंगे.’ लेकिन 16 फरवरी को वह न्यूज़ चैनलों पर तब छा गए जब वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दल-बल सहित प्रेस कांफ्रेंस करने भोपाल पहुँच गए. एबीपी न्यूज़ ने कहा- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह का आरोप व्यापम घोटाले मे शिवराज भी शामिल हैं. दिग्विजय सिंह ने नयी एक्सेल सीट जारी की जिसमें 48 जगहों पर शिवराज का नाम है. दिग्विजय सिंह ने भोपाल मे पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया है कि व्यापम घोटाले मे पेश की गयी एक्सेल सीट मे बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की गयी है. इस सीट मे से 48 जगहों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम था जिसे हटाकर उस जगह पर मिनिस्टर और उमा भारती लिखा गया. दिग्विजय सिंह द्वारा पेश की गयी इस सीट मे मिनिस्टर 01, मिनिस्टर 02 और मिनिस्टर 03 और मिनिस्टर 04 लिखा था जिसे हटाया गया. दिग्विजय सिंह का दावा है कि वास्तविक सीट यही है जिसे उन्होंने एसआईटी के सामने रखा है और शपथ पत्र देकर रखा है. दिग्विजय सिंह का कहना है इसी सीट के आधार पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया गया इसलिए शिवराज को गिरफ्तार किया जाये और वह इस्तीफा दें. दिग्विजय ने कहा की वक़्त आने पर बता देंगें ये एक्सेल सीट कहां से निकली गयी है. उसी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि उनकी विश्वसनीय कम है और इसलिए वह अपने आरोपों को विश्वस्त बनाने के लिए राज्य के सारे कांग्रेसी नेताओं को ले आए. चौहान ने कहा, ‘‘ दिग्विजय की विश्वसनीयता कम है और इसलिए वह इतने सारे कांग्रेस नेताओं को ले आए.’’मुख्यमंत्री कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें राज्य में 2013 में हुए व्यापमं घोटाले के सबूतों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. 17 को हिन्दुस्तान टाइम्स ने लिखा- Cong- Top Congress leaders — AICC general secretary Digvijaya Singh and MPs Jyotiraditya Scindia and Kamal Nath —launched a frontal attack on Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on Monday, alleging that he was directly involved in the professional examination board (PEB) scam and had tampered with evidence. They demanded that Chouhan quit so that the special task force (STF) probing the scam can do so fairly. हिन्दुस्तान सहित अखबारों ने लिखा- अपना नाम हटा शिवराज ने उमा का नाम डलवाया.