HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
कानपुर-फतेहपुर से इस सप्ताह दिलीप सिंह उर्फ़ कल्लू यादव समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. कानपुर-फतेहपुर सीट से टिकट पाए कल्लू यादव कानपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. कल्लू जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी समझे जाने वाले कल्लू यादव को बाद में इनाम मिला और उन्हें कानपुर-फतेहपुर से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]