Dimple Yadav Samajwadi Party

0

HIT ** (News Rating Point) 02.05.2015
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव अखबारों की सुर्ख़ियों में आयीं. लखनऊ से कन्नौज जा रही सांसद डिंपल यादव गुरुवार सुबह बिल्हौर एरिया के एक स्कूल के टॉयलेट में गंदगी देखकर भड़क गईं. उन्होंने वहां मौजूद टीचर को जमकर फटकारा और सफाई कराने के निर्देश दिए. उन्होंने तुरंत वहां से मुख्यमंत्री को फोन पर पर मामला भी बताया. दोपहर में लौटते वक्त एसडीएम, बीएसए और बीडीओ स्कूल में साफ-सफाई करा रहे थे. एसडीएम शैलेंद्र भाटिया के अनुसार, सांसद गंदगी और कम अटेंडेंस से नाराज थीं. उन्होंने सुधार के निर्देश दिए हैं. सुबह 11 बजे बिल्हौर के दधिखा गांव के सरकारी स्कूल के बाहर उनकी फ्लीट रुकी. सांसद ने अंदर जाते ही रजिस्टर चेक किया तो बच्चों की हाजिरी कम थी. स्कूल में 54 की जगह सिर्फ 27 बच्चे थे. इसके बाद वह टॉयलेट की तरफ गईं तो वहां गंदगी का अंबार था. यह देख वह भड़क गईं और टीचर साइमा सिद्दीकी को जमकर फटकारा.

(नवभारत टाइम्स, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अन्य स्रोतों के आधार पर.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here