एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की रात आग लगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में लगे स्मोक सेंसर काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में कुछ देर तक अस्पताल के कर्मचारियों को आग की जानकारी ही नहीं हो सकी। आग बढ़ी तब चीख पुकार मची और भगदड़ मच गई। सोमवार को आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड में रात 9:30 बजे आग लग गई थी। हादसे में करीब 250 मरीज फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर सभी को सकुशल बाहर निकाला। हादसे में वहां भर्ती मरीज राजकुमार की मौत हो गई थी। अन्य को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। आग दूसरे तल पर बने स्टोर रूम में लगी थी। लपटों ने फाल्स सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया और विकराल हो गई। सूत्रों ने बताया कि सेंसर काम करते तो शुरू में ही आग पर नियंत्रण संभव था। दोनों वार्ड के अगले हिस्से टीन शेड से बने थे, जिसमें दमकल कर्मियों को आग बुझाने में समस्या हुई।



