DMK Invites Expelled DMDK Leaders

0

(News Rating Point) 12.04.2016
तमिलनाडु में डीएमडीके से निकाले गए नेताओं के प्रति द्रमुक ने प्रेम दिखाया है। पार्टी ने इन नेताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि उनसे द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि मुलाकात करने को राजी हैं। बगावत करने वाले नेताओं ने एक दिन पहले ही ‘मक्कल डीएमडीके’ नाम से नया मोर्चा बनाया है। दैनिक जागरण ने लिखा कि द्रमुक कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा, ‘मक्कल डीएमडीके के नेता अगर आते हैं तो करुणानिधि उनसे मिलने के लिए तैयार हैं।’ डीएमडीके विधायक वीसी चंद्रकुमार और नौ अन्य नेताओं को पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट (पीडब्लूएफ) के साथ गठबंधन का विरोध करने के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था। इन नेताओं ने डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत की पत्नी प्रेमलता पर भी पार्टी के मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद इन दसों पदाधिकारियों ने द्रमुक के साथ जाने से इन्कार कर दिया था। अब इस बात की चर्चा है कि द्रमुक गठबंधन में डीएमडीके से अलग हुए समूह को कुछ सीटें मिल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here