FLOP **** (News Rating Point) 20.02.2016
डॉ अनिल शर्मा इस सप्ताह एमएलसी का मिला टिकट कटने की वजह से चर्चा में रहे. बरेली में अनिल शर्मा के बजाय घनश्याम लोधी को टिकट दे दिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से अनिल शर्मा सकते में आ गए. सपा ने डॉ. अनिल शर्मा को आठ फरवरी को एमएलसी का टिकट दिया था. अख़बारों ने लिखा कि अनिल शर्मा ने दावा किया था कि उन्हें आजम खां का आशीर्वाद मिलने के बाद टिकट मिला था. मगर जिला संगठन और पार्टी के दूसरे नेता अनिल शर्मा को टिकट दिए जाने से खुशी नहीं थे. डॉ. शर्मा बरेली में सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और प्रदेश सचिव भी रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)