HIT **** (News Rating Point) 13.02.2016
रामपुर-बरेली से डॉ अनिल शर्मा इस सप्ताह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन की प्रत्याशी घोषित होने की वजह से चर्चा में आये. दैनिक जागरण ने लिखा कि समाजवादी परिवार के एक बड़े नेताजी के गुरु और महामंडलेश्वर की सिफारिश डॉ अनिल शर्मा के काम आ गई. साथ ही अमर उजाला ने लिखा कि इन्हें बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव की पैरवी का फायदा मिला और टिकट रामपुर से छिटककर बरेली आ गया. माना जा रहा था कि आजम खां पहले यह सीट रामपुर के ही खाते में चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. डॉ. शर्मा बरेली में सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और प्रदेश सचिव भी रहे हैं.