Dr Ashok Choudhary Congress Bihar Barbigha

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 18.06.2016
बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ हुई ट्विटर पर ‘डियर’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर तीखी बहस की वजह से चर्चा में रहे. हालांकि मामले ने तूल पकड़ा तो चौधरी ने माफी मांग ली. चौधरी ने ट्विटर पर स्मृति ईरानी से सवाल किया था कि नई एजुकेशन पॉलिसी कब से लागू होगी? अशोक चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘डियर स्मृति ईरानी जी, हमें नई एजुकेशन पॉलिसी कब मिलेगी? आपके कैलेंडर में साल 2015 कब खत्म होगा?’  स्मृति ईरानी ने अशोक चौधरी के इस ट्वीट पर सवाल उठाया और कहा, ‘महिलाओं को ‘डियर’ कहकर कब से संबोधित करने लगे अशोक जी?’ इस पर अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अपमान नहीं सम्मान के तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया और प्रोफशनल बातचीत की शुरुआत ‘डियर’ शब्द से ही होती है. उन्होंने कहा, ‘स्मृति जी, मुद्दे को गोल-गोल घुमाने से अच्छा है कभी सही जवाब भी दे दिया करिए.’  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के शिक्षा मंत्री को ‘निति’ लिखने नहीं आता है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अशोक चौधरी ने शिक्षानीति को ‘निति’ लिख दिया है. उनके लिखे गये शब्दों में मात्रा की गलती है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_cL5W6m8zMA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=lTsCU_hJrU4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=b-_wnrfTiCw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here