Dr Ayub Peace Party of India UP Khalilabad

0

 

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-dr-ayub-peace-party-of-india-up-khalilabad/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT ** (News Rating Point) 26.03.2016
पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अयूब कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों की वजह से चर्चा में आये. अख़बारों ने लिखा कि पिछले दिनों दिल्ली में उनकी प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई.  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने मंगलवार को संयुक्त प्रेसवार्ता कर गठबंधन की जानकारी दी. डॉ. अयूब ने कहा कि पीस पार्टी कमजोर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है.  पीस पार्टी के अध्‍यक्ष डॉ.अयूब ने बताया कि हम भाजपा को हराने के लिए सकंल्पित हैं. पीस पार्टी की पिछड़ा मुस्लिम वर्ग में पैठ है. 2012 में चुनावों में पीस पार्टी ने 208 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार सीटें जीती थी. पीस पार्टी के अध्‍यक्ष अयूब वर्तमान में खलीलाबाद सीट से विधायक हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here