FLOP **** (News Rating Point) 06.06.2015
सपा के राज्यसभा सांसद की झांसी जिले की टहरौली तहसील के तहसीलदार को धमकी देने का ऑडियो टेप वायरल हो गया. मोबाइल पर दोनों की बातचीत ने अफसरों से लेकर सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोगों की नींद उड़ा दी है. बातचीत में सांसद, तहसीलदार को चोर कह रहे हैं और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष ने सांसद की धमकी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. टहरौली तहसीलदार गुलाब सिंह ने सोमवार को अपने क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी. इससे अवैध खनन करके बालू ढोई जा रही थी. राज्यसभा सांसद और सपा के कद्दावर नेता डॉ. चंद्रपाल सिंह ने उसको छुड़वाने के लिए तहसीलदार को फोन किया था. फोन पर तहसीलदार ने कहा कि अवैध खनन करने वाले सरकार की छवि खराब कर रहे हैं तो सांसद भड़क गए. बोले-छवि आप खराब कर रहे हैं, आप चोर हैं मैं नौकरी करना सिखा दूंगा. यही नहीं, अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली. यह पूरी बातचीत तहसीलदार ने रिकॉर्ड कर ली. उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया और फिर पूरी बातचीत सार्वजनिक कर दी. यह ऑडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि कुछ देर में ही सारे अफसरों और सत्ता से जुड़े लोगों के पास पहुंच गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)