[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-dr-laxmikant-bajpai-bjp-up-meerut/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 16.04.2016
भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी इस बार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का पद जाने की वजह से चर्चा में रहे. उनकी जगह केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यभार ग्रहण किया. नवभारत टाइम्स ने लखनऊ संस्करण में दोनों नेताओं की तस्वीरें लगाईं और लिखा कि दो दिनों में पद कैसे कद बदल देता है, इसका नजारा सोमवार को देखने को मिला. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ पहुंचे तो चारबाग से पार्टी कार्यालय तक एसयूवी के काफिले, मालाओं के ढेर और समर्थकों की भीड़ हर कदम पर उनके साथ थी. वहीं, लक्ष्मीकांत बाजपेयी जब उन्हें कार्यभार सौंपकर जाने लगे तो उनकी टीम का कोई पदाधिकारी गेट तक छोड़ने भी नहीं आया. अध्यक्ष बनने से पहले स्कूटर से चलने वाले बाजपेयी एक कार्यकर्ता की बाइक पर ही रवाना हुए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)