[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-dr-laxmikant-bajpai-bjp-up-meerut/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 18.06.2016
भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रहे डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी इस सप्ताह फिर चर्चा में नज़र आये. अमर उजाला ने लिखा कि बाजपेयी का कद भाजपा में फिर से बढ़ गया है. प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद जिस तरह वह उपेक्षित नजर आ रहे थे, उससे विरोधी खुश थे. लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिलने पर विरोधी खेमे को झटका लगा है. माना जा रहा है कि वाजपेयी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है. वाजपेयी मेरठ के पहले भाजपा नेता हैं, जिन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुना गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)