[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-dr-laxmikant-bajpai-bjp-up-meerut/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 20.02.2016
उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उप चुनाव में मुजफ्फरनगर की सीट समाजवादी पार्टी से छीनकर जो रूतबा उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हासिल किया था, वो चंद रोज़ में धुल गया. प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर इस सप्ताह अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जबरदस्त फजीहत हुई. हुआ यूं कि एमएलसी चुनाव में सपा को टक्कर देने जिन सूरमाओं को बीजेपी बड़े अरमानों के साथ दूसरी पार्टियों से लाई थी, उन्होंने बीजेपी की साख ही दांव पर लगा दी. लखनऊ-उन्न्नाव से बीजेपी कैंडीडेट अनिरुद्ध चंदेल, मेरठ-गाजियाबाद से वीरेंद्र सिंह और बांदा-हमीरपुर से प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी ने सपा उम्मीदवार के समर्थन में गुरुवार को पर्चा वापस ले लिया. नाम वापसी खत्म होने के साथ ही सपा के आठ प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए. स्थानीय निकाय कोटे में एमएलसी की 36 सीटों में से कई पर बीजेपी दूसरी पार्टियों से रातों-रात प्रत्याशी लाई थी. इन्हीं प्रत्याशियों ने ऐन वक्त पर बीजेपी की जमकर फजीहत करवा दी. यहीं के एक विधायक की सिफारिश पर टिकट पाए अनिरुद्ध चंदेल ने नामांकन खत्म होने से तीन मिनट पहले नाम वापस ले लिया. इससे लखनऊ-उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह निर्विरोध जीत गए. भाजपा जब इन प्रत्याशियों की घोषणा कर रही थी, तब यह सवाल उठ रहे थे कि ये बाहरी प्रत्याशी भाजपा के लिए कितने उपयुक्त होंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=oX92RHWsnFY&feature=youtu.be” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=F542r78erGE” width=”400″ height=”300″]