Dr Mahendra Nath Pandey BJP UP Chandauli

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Mahendra_Nath_Pandey” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कैबिनेट विस्तार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की छवि बेहद संघर्षशील नेता की है. डा. महेंद्रनाथ पांडेय भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चंदौली से 2014 में लोकसभा सदस्य चुने गये. डॉ. पाण्डेय मौजूदा समय में वे मेंबर कमेटी आफ रूरल डेवलपमेंट तथा मेंबर आफ बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं. छात्र जीवन से ही वह आरएसएस से जुड़े रहने के साथ समाज सेवा में सक्रिय रहे. कार्य के प्रति समर्पण भाव और जीवटता की लंबी दास्तां है. आपातकाल में डॉ. पाण्डेय पांच माह डीआरडीए के तहत जेल भेजे गए. प्रथम रामजन्म भूमि आंदोलन में मुलायम सरकार में इन्हें रासुका के तहत निरुद्ध कर दिया था. गाजीपुर (सैदपुर) के पखनपुर गांव के मूल निवासी डॉ. पाण्डेय (15 अक्टूबर 1957 को जन्म) वाराणसी के विनायका के सरस्वती नगर में निवास करते हैं. एमए, पीएचडी के साथ ही मास्टर आफ जर्नलिज्म की भी डिग्री उन्होंने हासिल की. उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी में हुई है. सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में वह 1973 में अध्यक्ष चुने गए. इसी कड़ी में वह 1978 में बीएचयू के महामंत्री बने. पहली बार वर्ष 1991 में वह भाजपा के टिकट पर विधायक बने. भाजपा सरकार में डॉ. पाण्डेय नगर आवास राज्य मंत्री, नियोजन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रदेश में वे पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रहे. भाजपा के संगठन में उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश के महामंत्री का पदभार सौंपा. आरएसएस से जुड़े डॉ. पाण्डेय को 16वीं लोकसभा में चंदौली से भाजपा ने टिकट दिया. इसमें उन्हें 4 लाख 14 हजार 134 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बसपा के अनिल मौर्य को मात्र 2 लाख 57 हजार 379 वोट ही मिले.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=uU1426H3vYk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=oJV68vhpjFc” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here