Dr Mahendra Singh- असम में भाजपा सरकार बनने के बाद घुसपैठ रोकेंगे

0
(NRP) 20.12.2015

पूर्वोत्तर राज्यों में घुसपैठ को एक बड़ी चुनौती करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि असम में सरकार बनने पर इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। पार्टी ने कहा कि विकास की दृष्टि से सर्वाधिक पिछड़े राज्यों में शुमार साढ़े तीन करोड़ आबादी वाले असम में केवल एक डेन्टल कालेज है।

उन्नीस जिलों वाले पूर्वोत्तर के इस राज्य में लोग भाजपा की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और असम के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठियों से लोग त्रस्त हैं। घुसपैठ वहां बड़ा मुद्दा है और असम के मूल निवासी घुसपैठियों से मिल रही तकलीफों से उबरना चाहते है। सरकार बनने पर इस समस्या से उन्हे निजात दिलाया जाएगा। डॉ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद स्थानीय निकायों में पहली बार मिली जीत से उत्साहित जनता अब विधानसभा में भी पार्टी को जीत दिलाकर सरकार बनवाएगी। उन्होंने बताया कि भाजपा ने 28 परिषदों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को मात्र दो में सफलता मिली। इसी तरह 24 टाउन कमेटियों में भाजपा उम्मीदवार जीते। कांग्रेस को मात्र तीन पर जीत हासिल हुई। डॉ. सिंह ने कहा कि असम में बंगलादेशी मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ी है। इस वजह से 10-12 ऐसे जिले है,​ जहां असम के मूल निवासी परेशान है।

 

[su_button url=”http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/problem-of-infiltration-in-assam-to-stop-if-bjp-comes-in-power-1507962.html” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here