Dr Mahendra Singh BJP UP

0
HIT * (News Rating Point) 12.09.2015
असम में कांग्रेस की कमर तोड़ने में जुटी बीजेपी को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही भाजपा के असम प्रभारी महेंद्र सिंह का कद बढ़ता नज़र आया. करीब एक सप्ताह पहले ही राज्य के सीएम तरुण गोगोई के नजदीकी रहे हेमंत बिश्व शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए थे. शनिवार को शर्मा ने ऐलान किया कि कांग्रेस के नौ विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी दावा कि असम में कांग्रेस के नौ विधायक जल्दी ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. एक इंग्लिश डेली के मुताबिक शर्मा ने कहा कि 10 और कांग्रेस विधायकों की सूची तैयार है, जो किसी भी वक्त पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. इसके लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here