FLOP *** (News Rating Point) 25.07.2015
झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव अपनी नादानी के चलते चर्चा में रहीं. कोडरमा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीते जी श्रद्धांजलि दे डाली. इसके बाद से सवाल ये उठ रहा है कि क्या संवैधानिक पद पर बैठीं शिक्षा मंत्री को ये नहीं पता था कि श्रद्धांजलि किन लोगों को दी जाती है और एपीजे अब्दुल कलाम अभी जीवित हैं. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी के स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल समेत कई शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद थे, लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया. ना ही किसी ने उन्हें ऐसा करने से रोका.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)