[su_button url=”http://newsratingpoint.com/rajpalkashyap/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 21.05.2016
न कहीं नाम छपा और न ही कहीं चर्चा हुई लेकिन समाजवादी पार्टी ने जो राज्यसभा और विधान परिषद के प्रत्याशियों की जो सूची जारी की उसमें नाम न होना ही राजपाल कश्यप के लिए नकारात्मक रहा. सबसे बड़ी वजह यह रही कि संजय सेठ, रणविजय सिंह, कमलेश पाठक और राजपाल कश्यप का नाम पार्टी ने एमएलसी सूची में राजभवन को भेजा था, मगर राज्यपाल ने इन नामों पर उस समय अपनी सहमति नहीं दी थी. इसके बाद सपा ने संजय सेठ को राज्यसभा और कमलेश पाठक को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया. लेकिन जारी सूची में राजपाल कश्यप का नाम कहीं नहीं था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)