एनआरपी डेस्क
लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत युवाओं की पढ़ाई और मौजूदा जरूरत के अनुरूप उनके कौशल विकास पर फोकस किया जा रहा है। इसी के अनुरूप इंटर कॉलेजों के युवाओं को भी तैयार करने की रणनीति बनाई गई है। योजना के तहत विभिन्न उद्योगों के सहयोग से राजकीय बालिका व बालक इंटर कॉलेजों में एक विशेष लैब की स्थापना की जाएगी, जो युवाओं के सपनों में रंग भरने का काम करेगी। इसके तहत राजकीय बालक व बालिका इंटर कॉलेजों में डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक्स एडिटिव, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग (ड्रोम) लैब को स्थापना की जाएगी। इस लेख के माध्यम से युवाओं को कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन व ग्रामीण विकास से संबंधित जानकारी देने के साथ ही उनका कौशल विकास किया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षक भी तैनात होंगे। ग्रामीण विकास के लिए काम कर रहे लोगों से भी युवाओं का संवाद कराया जाएगा। लैब स्थापित करने के लिए कॉलेजों का चयन शुरू।



