[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Durga_Prasad_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP 1/2* (News Rating Point) 28.05.2016
जब वन मंत्री हां वन माफियाओं से हारता नज़र आये तो इसे क्या कहा जाए. दरअसल जंगल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे उत्तर प्रदेश के वन माफिया को लेकर वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का दर्द रविवार को छलक पड़ा. अमर उजाला ने लिखा कि वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश में वन माफिया सक्रिय हैं, जो लगातार जंगल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार वे हावी होने की कोशिश भी करते हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस मौन रहती है, जबकि विभागीय सुरक्षा कर्मी उनसे निपटने में सक्षम नहीं हैं. वन माफिया पर रासुका, गैंगस्टर और मीसा के तहत कार्रवाई पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द फॉरेस्ट फोर्स (सुरक्षा बल) का गठन जरूरी है. दुर्गा प्रसाद अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड और फिक्की की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)