Eknath khadse BJP Maharashtra

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Eknath_Khadse” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP *** (News Rating Point) 28.05.2016
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से फोन कनेक्शन को लेकर आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे इस सप्ताह खबरों ने बने रहे. उन्होंने इन आरोपों की अब खुद जांच शुरू कर दी. मंत्री ने अपने करीबी MLC गुरुमुख जगवानी को जांच का जिम्मा सौंपा है. जगवानी उस पाकिस्तानी नंबर की जांच करेंगे, जिसे दाऊद के घर का बताया जा रहा है. अखबारों के मुताबिक़ खडसे ने गुरुमुख जगवानी से कहा है कि वह इस आशय से जांच को आगे बढाएं कि उनके मोबाइल पर कराची के जिस नंबर से फोन आएं, वह दाऊद इब्राहिम के घर का है या नहीं. बता दें कि जगवानी सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उनके परिजन कराची में रहते हैं. जबकि भारतीय जांच एजेंसियां पहले ही यह पुष्ट कर चुकी हैं कि टेलीफोन नंबर दाऊद की पत्नी महजबीं शेख के नाम से रजिस्टर्ड है. यही नहीं, दाऊद के पाकिस्तानी पते के तौर पर डी-13, ब्लॉक-4, क्लिफटन, कराची का जिक्र उस डोजियर में भी है, जो एनएसए अजित डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को सौंपे हैं. इससे पहले एथि‍कल हैकर मनीष भांगले की ओर से पीटीसीएल की कॉल डिटेल निकाले जाने और आम आदमी पार्टी की ओर से दाऊद कनेक्शन को लेकर सवाल किए जाने पर खडसे ने कहा था, ‘आम आदमी पार्टी ने जो कागजात दिखाए हैं और उसमें दाऊद इब्राहिम के जिस पते का जिक्र किया गया है, जाली जान पड़ता है.’ पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड के बिल के मुताबिक, दाऊद के घर से खडसे के नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच सात बार फोन कॉल किए गए थे. मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और महाराष्ट्र के रेवेन्यू मंत्री एकनाथ खडसे के बीत बातचीत के मामले पर कहा कि अभी इसकी जांच जारी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ‘नए तथ्यों’ के सामने आने के कारण मामले की अभी भी जांच की जा रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=gOsu6othf34″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=04_caBEWwb8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=26yZxBWNZ8g” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here