एनआरपी डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. दरअसल, हुआ यूं कि मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे. इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर बिजली संबंधित शिकायत उनसे कीं. व्यापारियों ने बताया कि उनके इलाके में महज 3 घंटे ही बिजली आ रही है. शिकायत सुनने के बाद मंत्री एके शर्मा ने जो रिएक्शन दिया, उसी का वीडियो अब वायरल हो गया है. सबसे पहले जानिए व्यापारियों ने मंत्री से क्या शिकायत की?
व्यापारियों ने मंत्री एके शर्मा से कहा, “व्यापारी परेशान हैं…केवल तीन घंटे बिजली आ रही है. एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी.” सामने आए वायरल वीडियो में देखा सकता है कि व्यापारियों की शिकायत सुनने के बाद मंत्री एके शर्मा ने नारा लगाते हुए कहा, “…शंकर भगवान की जय, जय श्री राम…जय बजरंगबली की.” बता दें कि नारा लगाने के बाद एके शर्मा सीधे गाड़ी में बैठ गए. उन्होंने व्यापारियों की शिकायत का कोई जवाब नहीं दिया.
ऊर्जा मंत्री के बयान से न सिर्फ उनकी और विभाग की भारी फजीहत हुई बल्कि आम जनमानस में भी उनका बयान काफी चर्चा में है. आज तक न्यूज़ चैनल लिखता है कि सर “3 घंटे ही बिजली आ रही बहुत परेशान है” के जवाब में यूपी के ऊर्जा मंत्री ने हाथ उठाकर जय श्री राम का नारा लगाया और चलते बने. नवभारत टाइम्स लिखता है कि जनता बोली “3 घंटे आ रही बिजली” ऊर्जा मंत्री हाथ उठाकर बोलो जय श्री राम. तो वहीं पत्रिका न्यूज़ लिखता है कि एक शर्मा से व्यापारियों ने पूछा सर 24 घंटे में मात्र 3 घंटे बिजली आती है तो मंत्री जय श्री राम बोलकर चलते बने. न्यूज़ट्रैक लिखता है की जय श्री राम का वीडियो वायरल बिजली गायब की शिकायत पर मंत्री जी भगवान के नारे लगाकर हो गए नौ दो ग्यारह। व्यापारियों का बिजली न आने पर सवाल पर और ऊर्जा मंत्री का जवाब उनके लिए फ़ज़ीहत साबित हुआ है. आईएएस से नेता और फिर मंत्री बने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बयान ने उनकी रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है.