Ex Minister Laxmikant Sharma released on bail

0

(NRP) 21.01.2015

​भोपाल. व्यापमं घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा भोपाल जेल से रिहा हो गए. रिहा होने के बाद उनका फूल-मालाएं पहना कर जबरदस्त स्वागत हुआ. लक्ष्मीकांत ने रिहा होकर बाहर आते हुए जेल परिसर के बाहर स्थित मंदिर पर दर्शन किये. दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि ग्रह नक्षत्र खराब थे, अब स्थितियां ठीक हो गई हैं. भोपाल के सेंट्रल जेल में उत्सव का माहौल था. उनकी रिहाई के मौके पर वाहनों और लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी. पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के जेल से रिहाई के इंतजार के लिए जेल परिसर में खड़े उनके समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह नज़र आया.
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wqHVHjYx_ww” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zleFOBDjg5w” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here