HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार को मोदी मंत्री मंडल में शामिल हो गए. उन्हें राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. कुलस्ते वाजपेयी सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुके हैं. कुलस्ते ने इस बार मंडला से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी. राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 11वीं, 12वीं, 13वीं व 14 वीं लोकसभा में लगातार चुनकर गए थे. इसके अलावा 2012 में राज्यसभा सांसद रहे. वहीं 16वीं लोकसभा के चुनाव जीतकर कुलस्ते पांचवीं बार लोकसभा पहुंचे है. कुलस्ते 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में संसदीय कार्य राज्यमंत्री बनाए गए थे. इसके बाद इन्हें आदिवासी विकास विभाग दे दिया गया. इसके अलावा श्री कुलस्ते अनेक समितियों में रहे. वर्तमान में अजजा मोर्चा की कमान संभाले हुए हैं. अगस्त 2014 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम को लेकर विरोध का परचम मप्र से उठा था. चौथी बार पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाए जाने से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते खफा हो गए थे. अपने साथ अन्याय बताते हुए वह कहते हैं कि मोदीजी सीएम से पीएम हो गए हम वहीं घिसे जा रहे हैं, अब जुबान दबाकर नहीं रह सकता और उन्होंने खुलकर इसे अस्वीकार कर दिया था. बगावती तेवरों के लिए फग्गन पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं. 2010 में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुनाव में वह प्रभात झा के खिलाफ चुनाव लड़ने की जिद पर अड़ गए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बमुश्किल उन्हें समझाया था. यूपीए सरकार के दौरान लोकसभा में नोटों गड्डियां लहराकर भाजपा के जिन सांसदों ने ‘नोट फॉर वोट’ कांड का खुलासा कर सनसनी फैलाई थी कुलस्ते भी उनमें शरीक थे. इस प्रकरण में उन्हें कुछ दिन जेल भी जाना पड़ा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q4wVIhWGfCU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZjI0jcdWPeI” width=”400″ height=”300″]