FLOP 1/2* (News Rating Point) 21.11.2015
अपने बयान के चलते यूपी के मंत्री फरीद महफूज किदवई चर्चा में रहे. किदवई ने अपने क्षेत्र बाराबंकी में कहा, ”यूपी में बीजेपी को हराने के लिए एसपी-बीएसपी महागठबंधन की दुआ करते हैं.” उनका ये बयान बिहार में एक समय के राजनीतिक विरोधी रहे लालू और नीतीश के एकसाथ आकर भाजपा को शिकस्त देने के बाद आया. उत्तर प्रदेश के मंत्री फरीद किदवई ने कहा ‘‘इंशा अल्लाह, यहां भी एक महागठबंधन बनेगा और निश्चित रूप से हम लोग भाजपा को हराकर अपनी सरकार बनायेंगे.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सपा और बसपा बिहार की तर्ज पर एक साथ आ सकते हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘‘यह मेरी इच्छा है.’’ हालांकि इसके बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने इसका खंडन कर दिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)