Farooq Abdullah National Conference

0

FLOP ** (News Rating Point) 28.11.2015
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर फारुख अब्दुल्ला के एक बयान ने इस सप्ताह हलचल मचा दी. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताकर एक नया बखेड़ा शुुरु कर दिया. हालांकि, भाजपा ने फारुख अब्दुल्ला के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है. भाजपा नेता और केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमें नहीं पता कि किस संदर्भ में ऐसा कहा गया है लेकिन ये हमेशा भारत का हिस्सा रहा है. इसके बारे में कुछ और सोचने की जरुरत ही नहीं है.  दरअसल, भारत-पाकिस्तान की सीमा को लेकर राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का और जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. लड़ाई में सिर्फ जान जाती है. इसलिए समस्याओं को सुलझाने के लिए सिर्फ बातचीत ही एक विकल्प है. फारुख अब्दुल्ला के इस बयान के पर राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने एतराज जताते हुए कहा कि 1994 में सर्वसम्मति से ये पास हो चुका है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही हिस्सा है. इसलिए संवैधानिक तौर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here