Farooq Abdullah National Conference

0

HIT **** (News Rating Point) 04.07.2015
इस सप्ताह नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला चर्चा में रहें. चर्चा की वजह यह थी कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला 1999 में अपहृत इंडियन एयरलाइंस के विमान को छुड़ाने के लिए आतंकियों को छोड़े जाने के खिलाफ थे. वे केंद्र सरकार से इस कदर नाराज थे कि बैठक में तब के रॉ प्रमुख एएस दुलत पर चिल्लाते रहे और फिर अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यपाल के पास चले गए. हालांकि राज्यपाल के समझाने पर वे स्थिति की गंभीरता समझ गए थे. इस बात का खुलासा खुद दुलत ने किया है. एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में दुलत ने बताया कि 24 दिसंबर को अपहरण की वारदात होने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) ने पूरे मामले को बिगाड़ दिया. जब विमान अमृतसर में उतरा तो कोई भी निर्णय नहीं लेना चाह रहा था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here