FIR against Tarun Gogoi over poll code violation

0

(News Rating Point) 12.04.2016
आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में तरुण गोगोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। चुनाव आयोग ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। डीएम ने पुष्टि कर दी है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. निर्वाचन आयोग ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई द्वारा आज सुबह मतदान से पहले संवाददाता सम्मेलन करने को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मतदान समाप्त होने से पहले के 48 घंटे के दौरान प्रेस कांफ्रेन्स करना जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। इस तरह के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि श्री गोगोई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here