एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। पुलिस के जवानों की तर्ज पर अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर थे अव स्मार्ट फोन और हाईटेक कैमरे से लैस होंगे। आग लगने पर फायर फाइटर्स स्मार्ट फोन की मदद से बिना चालक मौके पर पहुंचने के साथ ही हाईटेक कैमरों से फोटो लेकर सीनियर अफसरों व विशेषों से मदद और सुझाव भी ले सकेंगे। अग्निशमन विभाग के जवानों को में हाटिक करने की कवायद तेज हो गां है। आग पुछने में मदद के लिए हाईटिक बोकरस मुहैया करवाने के साथ ही पहने वार स्मार्ट फोन भी दिए जा रहे हैं। शासन की तरफ से हर जिले में लोडिंग फायरमैन व फायर फाइटर्स को स्मार्ट फोन मुहैया करवाए जा रहे है। सूत्रों के अनुसार सबै जिले में जरूरत के मुताबिक स्मार्ट फोन मुहैया करवा दिए गए है। लखनऊ में थे आठ फायर फाइटर्स को स्मार्ट फोन के साथ ही गो प्रो कैमरे भी दिए गए हैं। कैमरे वॉटसूफ होने के साथ ही फसवत है।