HIT *** (News Rating Point) 18.07.2015
आईपीएस अमिताभ ठाकुर प्रकरण के चलते सपा सरकार और सपा सुप्रीमो को चाहे जितनी आलोचना का शिकार होना पडा हो लेकिन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का पार्टी में चढ़ा हुआ रसूख साफ़ नज़र आया. आईजी अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि नौ जनवरी तक वह सोचते थे कि पूरा मामला गायत्री प्रजापति और अवैध खनन तक सीमित है. लेकिन गायत्री प्रजापति के खिलाफ नौ जनवरी को एफआईआर दर्ज होते ही अगले दिन मुलायम सिंह यादव का धमकी भरा फोन आना, झूठी शिकायत और प्राथमिकी का जिक्र करना बताता है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति पर किस कदर वरदहस्त है. आईजी के अनुसार, मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ उनकी पत्नी ने केस दर्ज कराया. इसी वजह से मुलायम ने उन्हें धमकाया है. बातचीत में उन्होंने एफआईआर करवाने पर नाराजगी जताई थी. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा- From SP fringes to minister with Mulayams’s ear. ये स्टोरी बताती है कि तमाम विवादों के बावजूद गायत्री प्रसाद प्रजापति कैसे सपा में मुलायम के सबसे करीबियों में एक गिने जाने लगे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)