[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-gayatri-prasad-prajapati-samajwadi-party-up-amethi/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 30.04.2016
अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर एक ऐसा बयान दिया, जो असहज करने वाला था.. हमीरपुर जिले में खनिज कार्यालय का उद्घाटन करने आए यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा, ‘मायावती क्या जाने महिलाओं का दर्द. इस दर्द को वो ही महिलाएं जानती हैं, जिनको बच्चे पैदा होते हैं.’ प्रजापति ने यह बयान बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया. प्रजापति ने कहा, ‘मायावती से पूछो कभी उन्होंने किसी बच्चे के दर्द को जाना. जिसे कभी दर्द न हुआ हो, वो दर्द क्या जानें. जब मां बच्चे को जन्म देती है, वो दर्द मायावती नहीं पहचानती हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=yZ3d-RmDuhw” width=”400″ height=”300″]