Gayatri Prasad Prajapati Samajwadi Party

0
​14.02.2015 (News Rating Point- FLOP**)​
7 फरवरी को को हिन्दुस्तान सहित कुछ अखबारों में एक छोटी से खबर छपी-गायत्री प्रसाद प्रजापति के समर्थन में उतारा पसमांदा समाज और उसने गायत्री पर लगे आरोपों को झूठा बताया . इसके बाद 11 फरवरी को अमर उजाला ने लिखा- गायत्री प्रजापति के ड्राइवर के नाम 12 संपत्तियों का खुलासा- लोकायुक्त की जांच में भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री गायत्री प्रजापति के ड्राइवर राम सहाय के नाम राजधानी के मोहनलालगंज में 75 लाख रुप से ज्यादा की 12 संपत्तियों का पता चला है. जांच में खुलासा हुआ है कि दूसरे ड्राइवर रामराज ने 1.32 करोड़ रुपये की संपत्ति गुड्डा नामक महिला को पावर ऑफ अटार्नी बनकर खरीदी है. लोकायुक्त ने मंगलवार को राम सहाय के राजधानी स्थित बिजनौर के पते पर नोटिस भेजकर 16 फरवरी को तलब किया है. इसके अलावा मुख्य आयकर आयुक्त कानपुर व वाणिज्य कर आयुक्त से खनन कारोबारियों से वसूले जाने वाले आयकर और वाणिज्य कर के बारे में जानकारी मांगी गई है.आयकर विभाग के जरिए लोकायुक्त को राम सहाय की 75 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्तियों का पता चला है. जागरण ने भी इसे प्रमुखता से छापा.​ गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जांच की आंच लगातार उनकी छवि को खराब करती रही-​ जागरण ने 13 फरवरी को लिखा- पांच और गवाहों ने अवैध खनन को सच ठहराया. एनबीटी ने छापा सोनभद्र में खुलेआम खनन. ​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here