HIT **** (News Rating Point) 28.11.2015
भारतीय जनता पार्टी की गायत्री राजे अपनी जीत के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहीं. मध्य प्रदेश की देवास विधानसभा सीट पर गायत्री राजे ने 28,000 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया. देवास में 21 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)