HIT **** (News Rating Point) 20.02.2016
बरेली में अनिल शर्मा का टिकट कटवा कर हासिल करने वाले घनश्याम लोधी इस सप्ताह अचानक चर्चा में आये. अखबारों में इस टिकट परिवर्तन की जबरदस्त चर्चा हुई. अख़बारों ने लिखा कि सूबे के किसी जिले में दंगा होने पर अमूमन अफसरों को चार्ज लेने हेलीकाप्टर से भेजे जाने की खबरें छपती रही हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने पहली बार एमएलसी का टिकट (सिंबल) हेलीकाप्टर से भेजा. जिस तरह स्थानीय नेता मुख्यमंत्री या किसी बड़े मंत्री के आने पर उनका हेलीपैड पर इंतजार करते हैं, वैसे ही जिलाध्यक्ष और विधायक सोमवार को पुलिस लाइंस में टिकट की राह तक रहे थे. इसलिए क्योंकि सपा ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, वह सरकार के कद्दावर मंत्री मुहम्मद आजम खां के जिले से आए थे. दोपहर जैसे ही लखनऊ से चला हेलीकाप्टर पुलिस लाइंस में लैंड हुआ और उससे सपा कार्यकर्ता सिंबल लेकर बाहर आए. इसके साथ ही डॉ. अनिल शर्मा का टिकट कटने की पुष्टि हो गई. सिंबल रामपुर के सपा नेता घनश्याम सिंह लोधी के लिए भेजा गया था. इसी के साथ पिछले एक सप्ताह से टिकट को लेकर चल रहा घमासान थम गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)