निलंबन के साथ गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार फ्लॉप रेटिंग्स में

0

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार (Ghaziabad SSP Pawan Kumar) को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एसएसपी पवन कुमार पर जनता से जुड़े मुद्दों में लापरवाही बरतने का भी आरोप है.
अखबारों और चैनलों के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद से ही गाज़ियाबाद (Ghaziabad Crime) मे लगातार वारदातें बढ़ रही हैं. चैन लूट से लेकर डकैती की वारदातें गाजियाबाद में हो चुकी हैं. जिसकी गूंज लखनऊ तक सुनाई दे रही थी. हाल ही में मसूरी में हुई 25 लाख की डकैती और उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश हो जाना भी एसएसपी को सस्पेंड करने की एक वजह माना जा रहा है.उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. लेकिन गाजियाबाद में चुनाव के दौरान भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों की सुनवाई न करना एसएसपी के सस्पेंड होने की वजह बताई जा रही है. एसएसपी पवन कुमार किसी भी वारदात और सामाजिक मामलों पर सवाल किए जाने पर चुप्पी साध लेते थे. जनता की सुनवाई भी ठीक से नहीं करने के कारण लोगों ने उनकी शिकायत ऑनलाइन कर रखी थी. इसके साथ ही जब कोई वारदात हो जाती थी तो एसएसपी मीडिया से दूरी बना लेते थे. बड़ी घटनाओं के अलावा अन्य पर अपने मातहतों को भेज कर एसएसपी ऑफिस में रहते थे. इन दोनों कारणों को भी एसएसपी के सस्पेंड होने से ही जोड़ा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here