FLOP *** (News Rating Point) 25.07.2015
अपने ही स्कूल में अपने खुद के बेटे को शिक्षक चयनित करने की वजह से समाजवादी पार्टी के विधायक गुलाम मुहम्मद इस सप्ताह चर्चा में रहे. मेरठ के फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में पिछली 30 जून और एक जुलाई को की गई चार नियुक्तियों में बड़ी चतुराई की गई. नियुक्ति प्रक्रिया की अनुमति पूर्व जिविनि अनिल मिश्र से मांगी गई और नियुक्ति नए जिविनि श्रवण यादव की निगरानी में पूरी हुई. इस बीच कालेज के सहायक अध्यापकों को पदोन्नति देने के साथ ही प्रधानाचार्य के पद पर आसीन सपा विधायक गुलाम मोहम्मद के बेटे की नियुक्ति के लिए पृष्ठभूमि तैयार की गई. आवेदन स्वीकार करने से पहले ही रिक्त सीटों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रक्रिया के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान कर उसे संविधान, इंटरमीडिएट शिक्षा अधि. और उच्च न्यायालय के आदेश की चादर ओढ़ा दी गई. प्रबंध समिति के आजीवन सदस्य तैय्यब अली ने जिविनि, माध्यमिक शिक्षा सचिव और राज्यपाल से शिकायत के बाद जांच की मांग की है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)