Ghulam Nabi Azad Congress

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ghulam_Nabi_Azad” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP *** (News Rating Point) 19.03.2016
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कथित तुलना आईएसआईएस से करने की खबरों के चलते कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद इस सप्ताह चर्चा में रहे. उन्होंने राज्यसभा में सफाई भी दी. कहा कि उनके बयान को ग़लत तरीके से समझा गया. गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में जमियत उलेमा-ए-हिंद के कार्यक्रम में शनिवार को दिए अपने पूरे भाषण को एक बार फिर से पढ़ा और बताया कि उन्होंने कैसे आईएसआईएस और आरएसएस की तुलना नहीं की है. आजाद ने अपना पूरा भाषण पढ़ा, जिसमें आरएसएस और आईएसआईएस का जिक्र कुछ इस तरह से था, “हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं कि जो मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए हैं. इनके पीछे कुछ ताकते हैं. परंतु हमें यह समझने की जरूरत है कि मुसलमान इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं, वे क्यों फंसते जा रहे हैं?” आजाद ने आगे कहा, ” इसलिए, हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं.” अपनी इस सफाई के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरीके से आरएसएस की आईएसआईएस से तुलना नहीं की. राज्यसभा में जब गुलाम नबी आजाद बोलने के लिए उठे तो पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस और बीजेपी से नहीं हैं, उनकी नज़र ये सब आतंकवादी हैं. हालांकि, वित्त मंत्री और सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि आजाद साहब एक गंभीर नेता हैं और जाने-अनजाने में उनसे ग़लती हो गई है. संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद से गलती हो गई है और माफी मांग लेनी चाहिए. आजाद के इस बयान को आरएसएस ने कांग्रेस का बौद्धिक दिवालियापन कहा था. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुलाम नबी आजाद को सोनिया गांधी का गुलाम बताया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=SErmSGf3Z9U” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=S4oiv-Tpb-c” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=hAZexZW8TeM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here