14.02.2015 (News Rating Point- HIT*)
जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के लिए चार सांसद चुने गए लेकिन चर्चा हुई गुलाम नबी आज़ाद की. देश के ज़्यादातर अखबारों ने गुलाम नबी की जीत का प्रमुखता जिक्र किया. सबसे ज्यादा चर्चा नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के अलावा अतिरिक्त तीन वोट पाने की हुई. लेकिन इस खुशी में भाजपा-पीडीपी गटबंधन की खबरों ने उन्हें जरूर निराश किया होगा.