HIT ** (News Rating Point) 06.06.2015
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नौ बार के सांसद गिरिधर गमांग ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. दिग्गज कांग्रेसी और आदिवासी नेता गमांग ने शनिवार को आरोप लगाया कि 43 सालों तक पार्टी की सेवा करने के बावजूद उन्हें अपमानित किया जा रहा था. फिलहाल किसी पार्टी में शामिल होने से इनकार करते हुए गमांग ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है. अपनी पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)