FLOP **** (News Rating Point) 19.09.2015
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापट की छात्रों के एक दीक्षांत समारोह में ‘रात में देखी जाने वाली वीडियो क्लिप’ के बारे में की गई टिप्पणी से चर्चा में रहे. पार्टी के आलोचकों को एक नया मुद्दा मिल गया. मंत्री की कथित अश्लील टिप्पणी पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. शुक्रवार रात को शहर में एक दीक्षांत समारोह में राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बापट ने कहा कि हम भी वे वीडियो क्लिप देखते हैं, जो आप अपने मोबाइल पर रात में देखते हैं. यह मत सोचिए कि हम बुजुर्ग हो गए हैं. हम दिल से अभी भी युवा हैं. मंत्री की टिप्पणी वाला यह वीडियो वायरल हो गया. भाजपा की सहयोगी शिवसेना और राकांपा ने इसकी निंदा की है. राकांपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बापट के घर के बाहर मौन प्रदर्शन किया. शिवसेना की नेता नीलम गोरहे ने कहा कि बापट का बयान अनुचित और निराश करने वाला है. भाजपा नेतृत्व को इसका संज्ञान लेना चाहिए. विवाद को कम करने की कोशिश में बापट ने संवाददाताओं से कहा कि यह हल्के-फुल्के अंदाज में की गई टिप्पणी थी. इसका कोई अश्लील मतलब नहीं था.
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश बापट की छात्रों के एक दीक्षांत समारोह में ‘रात में देखी जाने वाली वीडियो क्लिप’ के बारे में की गई टिप्पणी से चर्चा में रहे. पार्टी के आलोचकों को एक नया मुद्दा मिल गया. मंत्री की कथित अश्लील टिप्पणी पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. शुक्रवार रात को शहर में एक दीक्षांत समारोह में राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बापट ने कहा कि हम भी वे वीडियो क्लिप देखते हैं, जो आप अपने मोबाइल पर रात में देखते हैं. यह मत सोचिए कि हम बुजुर्ग हो गए हैं. हम दिल से अभी भी युवा हैं. मंत्री की टिप्पणी वाला यह वीडियो वायरल हो गया. भाजपा की सहयोगी शिवसेना और राकांपा ने इसकी निंदा की है. राकांपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बापट के घर के बाहर मौन प्रदर्शन किया. शिवसेना की नेता नीलम गोरहे ने कहा कि बापट का बयान अनुचित और निराश करने वाला है. भाजपा नेतृत्व को इसका संज्ञान लेना चाहिए. विवाद को कम करने की कोशिश में बापट ने संवाददाताओं से कहा कि यह हल्के-फुल्के अंदाज में की गई टिप्पणी थी. इसका कोई अश्लील मतलब नहीं था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)